
आज दिनांक 15 जुन 2024 शनिवार को सायं 4:01 बजे तेरापंथ युवक परिषद संस्था, भीलवाड़ा 2024 – 25 के अध्यक्षीय दायित्व हेतु
पीयूष रांका ने अपना नामांकन पत्र भरा नामांकन तेरापंथ भवन, नागौरी गार्डन मे चुनाव अधिकारी ललित दुगड़ वे राजेन्द्र समसुखा को दिया पीयूष रांका ने कहा
श्रम निष्ठा, समय नियोजन एवं तेरापंथ युवक परिषद के प्रति समर्पण भाव युवाओं मे नई उर्जा और नए जोश के साथ समाज से जोड़ना मेरा पहला कार्य होगा ,
युवाओं को सहयोग एवं समर्थन का आग्रह किया ।