उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

कौशाम्बी:पूरामुफ्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, परिसर में खड़ी दो एंबुलेंस जलकर हुई खाक

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलहा गांव के नजदीक जीटी रोड के बगल में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरामुफ्ती परिसर में शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के कारण नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी दो एंबुलेंस जलकर खाक हो गई है। गलीमत यह रही कि जिस समय एंबुलेंस में आग लगी है उस समय एंबुलेंस में कोई मरीज या व्यक्ति नहीं था इसलिए बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया, सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में खड़ी दो एम्बुलेंसों में आग कैसे लगी यह बड़ा सवाल है, जब इस विषय पर प्रभारी चिकित्साधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।जिससे यह साबित हो रहा है कि अग्निकांड मामले में कहीं ना कहीं चिकित्सा प्रभारी की लापरवाही जरूर होगी, इसलिए उन्होंने इस मामले में मुंह खोलने से साफ इंकार कर दिया है अग्निकांड मामले में यदि निष्पक्ष जांच हुई तो चिकित्सा प्रभारी सहित कई लोगों के ऊपर गाज गिरना तय है खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। रिपोर्ट: संपादक सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!