
आजमगढ़ जिले के कोयलसा ब्लाॅक के देउरपुर में बिना पंजीकरण संचालित हो रहे एक निजी नर्सिंग होम को सीएमओ ने सीज करते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। सीएमओ के इस निर्देश के बाद प्राइवेट अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा है। सीएचसी प्रभारी कोयलसा को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर बाजार में लाइफ नर्सिंग होम के नाम एक प्राइवेट अस्पताल का संचालन होता है। जिसकी शिकायत सीएमओ से की गई थी। शिकायत पर सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी से अस्पताल की जांच कराई। एसीएमओ मौके पर पहुंचे तो अस्पताल में मरीज भर्ती मिले लेकिन कोई वैध चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ नहीं मिला। इतना ही नहीं अस्पताल का पंजीकरण भी नहीं पाया गया। जिस पर सीएमओ कार्यालय से अस्पताल संचालक को 30 जनवरी को नोटिस भी जारी किया गया था और तीन दिन के अंदर कार्यालय पर उपस्थित होकर पंजीकरण के कागजात आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।
इसके बाद भी प्राइवेट अस्पताल संचालक न तो सीएमओ कार्यालय पर उपस्थित हुआ न ही पंजीकरण आदि के कागजात आदि ही उपलब्ध कराया। जिस पर सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बुधवार को लाइफ नर्सिंग होन को सीज करने के साथ ही संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का चिकित्सा प्रभारी सीएचसी कोयलसा को निर्देश दिया है।