
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले में विश्व मलेरिया दिवस पर रैलियों का आयोजन किया गया और जन जागरुकता के माध्यम से मलेरिया से बचाव के उपाय भी बताए गए जिसमें वरिय लीपिक मनोज मिश्रा और अन्य कर्मीयों ने भाग लिया जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा आर के चौधरी ने मलेरिया से बचने के उपायों से अवगत कराया और चिकित्सकों द्वारा यह जानकारी दी गई की मलेरिया के मादा एनाफिलीज मछर के काटने से यह बिमारी होती है जिसकी पहचान यह है कि प्रती दिन या एक दो दिन बाद बुखार आती है या फिर चौथे दिन भी बुखार आसकती है इसके लक्षण में बताया गया कि बदन कांपने लगती और तेज बुखार के साथ 103 डिग्री से 105 डिग्री तक बुखार रहता है और कूछ समय बाद बुखार उतर जाता है यह प्रकिया बनी रहती है जब एसी स्थिति बने तो फ़ौरन हास्पिटल जाकर जांच करायें और फिर रिपोर्ट के अनुसार डाक्टर के सलाह से इलाज कराएं सरकारी अस्पतालो में निशुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध है और यह भी सुझाव दिया कि आप अपने पास पड़ोस में अगर गढ्ढे में पानी लगा हुआ है तो उसे साफ करें मिट्टी के तेल का छिड़काव करें और मछरदानी का प्रयोग करें