
*मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ आयोजित की गई*
मैहर शहर में मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ की गई अलाउद्दीन तिराहे से कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड और एसडीएम विकाश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन की शुरुवात की इस मैराथन में लोगो से *मतदान करने की अपील की गई मतदान पर्व है और हम सब को मिल कर मानना है।* नगरपालिका और तहसील कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। यह रैली अलाउद्दीन खां तिराहे से शुरू होकर घंटाघर, कटरा बाजार, स्टेशन रोड होते हुए नगर पालिका में समापन किया गया। उपस्थित मतदाताओं को घंटाघर चौक में मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर मैहर एसडीएम विकास सिंह, मैहर तहसीलदार जितेंद्र पटेल, परियोजना अधिकारी विद्याचरण तिवारी, सीएमओ लालजी ताम्रकार, मधुसूदन अहिरवार, इंज. राहुल पटेल, आकाश अग्रवाल, देवेंद्र शुक्ला, कर्मचारी, अधिकारी तथा छात्र उपस्थित रहे।