
आज प्राथमिक विद्यालय सिरौलिया में प्रवेश उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।जब बच्चा पहली बार स्कूल आता है तो प्रवेश उत्सव मनाया जाता है।उस समय उसके मन में असीम ख़ुशियों,आकांक्षाएं एवं भविष्य के लिए सपने छुपे रहते है,सोमवार को टूँडला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिरौलिया में भी बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया।विद्यालय की प्रधान अध्यापिका व एसआरजी जया शर्मा ने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर केक काटकर बड़े ज़ोर शोर से प्रवेश उत्सव मनाया।
इस दौरान जया शर्म ने समस्त स्टाफ से कहा कि
नवीन सत्र में प्रवेश के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावकों से संपर्क करें,अभिभावक को बच्चों को रोज़ स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें, जया शर्मा ने कहा कि शिक्षा सभी बच्चों का प्राथमिक और मूलभूत अधिकार है अतः स्कूल मी बच्चों का नामांकन होना ज़रूरी है।बिना शिक्षा के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता है।शिक्षित व सभ्य होने के लिए बच्चे का स्कूल में दाख़िला अनिवार्य है।इस कार्यक्रम में शीतल चौधरी,सुनीता यादव,नेपाल सिंह,रेखा आदि उपस्थित रहीं।