
गया : गया जिले के परैया प्रखंड के बगाही पंचायत और मंगरावा पंचायत के जनता ने सड़क निर्माण को लेकर आवाज बुलंद की है। ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ को लेकर इन ग्रामीणों ने इस बार मतदान नहीं करने का फैसला लिया है। मामला परैया प्रखंड के बगाही और मंगरावां पंचायत इलाके का है। ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़क निर्माण को लेकर इलाके के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाई गई, बावजूद इसके कोई पहल नहीं हुई ऐसे में उन्होंने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है। जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली गया चेरकी रोड पर वायरलेस से होकर बछेड़िया रोड इतना जर्जर है की आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होते रहती है, शाम ढलते ही लोगो का आना जाना बंद हो जाता है क्योंकि रास्ते में इतना गड्ढा है की अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देता है, पंचायत के लोग कई दशक से सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसी टूटी फूटी गढ्ढे में तबलील सड़क के सहारे उन्हें गांव तक का सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में अब इनके सब्र का बांध टूटने लगा है। यही वजह है कि स्थानीय लोगों ने इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर प्रदर्शन किया और इस बार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे वोट ना देने का फैसला लिया है।
अभिजीत कुमार, गया (बिहार)