
मनासा। महाराष्ट्र के ओरंगाबाद हाइवे बायपास पर सोमवार शाम को एक सड़क हादसे में मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मोकड़ी निवासी दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनो भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शवों को मारुति ईको गाड़ी की बॉडी काटकर निकालना पड़ा।
मंगलवार को परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार शाम 5 बजे करीब हुआ। जब गोविंद पिता शिवलाल गरासिया उम्र 28 व अर्जुन पिता शिवलाल गरासिया उम्र 25 वर्ष निवासी मोकडी थाना मनासा मारुति इक्को से अगरबत्ती बेचने जा रहे थे। तभी ओरंगाबाद बायपास हाइवे पर सामने से एक ट्राले ने उनकी मारुति ईको गाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा और दोनों भाईयों के शव को स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना स्थल से 300 किलोमीटर आगे रखकर अगरबत्ती बेचने का कार्य कर रहे विक्रम गरासिया मृतकों का बड़ा भाई मौके पर पहुंचा। मंगलवार दोपहर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों भाईयो के शव का पोस्टमार्टम करवाया व परिजनो के सुपूर्द किया। आपको बता दें कि दोनों भाई मोकड़ी से करीब 636 किलोमीटर दूर रहकर अगरबत्ती बेचने का कार्य कर रहे थे। अचानक हुए हादसे से परिजन सहित गांव में शोक की लहर छा गई