
मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
इगलास मंगलायतन विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं आनलाइन शिक्षा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया । जिसमें मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर , उषा मार्टिन विश्वविद्यालय रांची , हिमालयन विश्वविद्यालय ईटानगर , सिक्किम व्यावसायिक विश्वविद्यालय गंगटोक व मंविवि नोएडा कार्यालय के शिक्षक शामिल हुए । स्वागत भाषण कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने दिया । डीन अकादमिक प्रो . अब्दुल वदूद सिद्दीकी ने वेबिनार के आयोजन पर प्रकाश डाला । कुलपति प्रो . पीके दशोरा ने उद्घाटन भाषण में कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की । उषा मार्टिन विवि की कुलपति प्रो . मधुलिका कौशिक ने मैसिव ओपन आनलाइन कोर्सेज ( एमओओसी ) का परिचय दिया और एनईपी 2020 के संदर्भ में चर्चा की । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रो . जितेंद्र पांडे व आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रो . रमेश शर्मा ने स्वयं प्लेटफार्म के लिए ई – सामग्री का विकास पर चर्चा की । द्वितीय सत्र में इग्नू के डा . आशीष अवधिया व उत्तरांचल विश्वविद्यालय के प्रो . इश्तेयाक अहमद ने एमओओसी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से संबंधित मुद्दे रखे । समापन संबोधन में प्रति कुलपति प्रो . सिद्दी विरेशम ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया । संयोजक प्रो . सूद परवेज रहे । प्रो . वाईपी सिंह ने आभार प्रकट किया । संचालन डा . दीवा ताहिर व शालिनी चौधरी ने किया ।