
प्रयागराज अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने पंजाबी,सिख और सिंधी समाज एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में पुनः लाने के लिए जनसंपर्क तेज कर दिया है काशी क्षेत्र की कमान संभाल ली है वे पंजाबी,सिख और सिंधी समाज की एकजुटता में फूट डालने की सपा,बसपा कॉंग्रेस राजनीतिक दलों की चाल को करारा जवाब देने की तैयारी में जुट गए हैंl पंजाबी,सिख और सिंधी समाज का इतिहास पूर्व से अब तक आपस में एक है कोई भी राजनीतिक पार्टी इस समाज को आपस में बांट नहीं सकतीl सबसे पहले कांग्रेस ने सिख समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया फिर भी आज तक पंजाबी,सिख,सिंधी में आपसी प्यार में कोई अंतर नहीं आया यह कहना है भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सपा,बसपा,कांग्रेस राजनीतिक पार्टियों के कुछ निजि स्वार्थी नेता गण समाज को अलग-थलग कर बिखराव करना चाहते हैं इसके पीछे का कारण एक ही है कहीं सिंधी,पंजाबी,सिख मिलकर भाजपा को समूह में वोटिंग ना कर दे,और लोकसभा में टिकटों की दावेदारी ना कर दे उनका मानना है कि जब एक जुटता से वोटिंग होगी तो सपा,बसपा,कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और इसके साथ ही इनको टिकट देनी पड़ेगी तो हमारे समाज की भागीदारी कम हो जाएगीl सरदार पतविंदर सिंह ने समस्त सिंधी,पंजाबी समाज से आह्वान किया कि वे आपसी भाईचारा,सद्भावना,प्रेम स्नेह,एकता बनाए रखें जिससे भाजपा समाज को टिकट देने पर विचार कर सकेl क्योंकि हमारा समाज आजादी के बाद से संघ से जुड़ा हुआ है पूरा समाज एक होकर तन,मन और धन से भाजपा को विजय बनाएगाl सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सेवा को अपना धर्म मानने वाली कौम भाजपा के साथ है सिक्ख,सिंधी,पंजाबी की एकता की ताकत का एहसास राजनीतिक दल को हैlऔर पूर्व में हुई चूक दूर कर समाज के प्रति भाजपा से राजनीतिक बल मिलना ही चाहिए l अभी वक्त है मतदाता सूची में समाज का प्रत्येक युवा-युवातिया जो18 साल का हो गया है मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पंक्तिबद्ध खड़े होकर इतनी लंबी पंक्ति रखे कि आपकी पंक्ति की ताकत को राजनीतिक दल समझेl