लोकसभा चुनाव से पहले गुरुग्राम को PM मोदी देंगे बड़ा तोहफा |
11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेस-वे का करेंगे शुभारंभ

रिपोर्ट : नवीन शर्मा, गुरुग्राम।
द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का शुभारंभ करने के लिए 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से रोड शो करते हुए गुरुग्राम के सेक्टर-84 में पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है। सेक्टर-84 में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

रोड शो के दौरान कहीं भी रास्ते में दिक्कत न हो, इसके लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे के दिल्ली भाग का निर्माण जहां बाकी है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। खासकर टनल के ऊपर साइड से सड़क को ठीक किया जा रहा है। दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर टोल के नजदीक अप्रोच रोड तैयार कर लिया गया है। सेक्टर-84 में सभास्थल की जमीन को समतल कर दिया गया है। 20 एकड़ में टेंट लगाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आसपास के जिलों से भी काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है, इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है। वैसे आसपास के सभी जिलों में प्रधानमंत्री का भाषण लाइव सुनाने की तैयारी चल रही है। शुक्रवार तक सभास्थल व आसपास की तैयारी पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। यह दो भागों में बंटा है।