
राकेश सोनी /सीधी मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नेटवर्क और पानी की समस्या के चलते मतदान का बहिष्कार किया गया है गांव के सरपंच ने भी मतदान के बहिष्कार का समर्थन किया है हालाकि यहां गांव का नाम नहीं बताया गया है इंडिया न्यूज चैनल एम पी सी जी के हवाले से यह खबर बताई गई थी
ग्रामीण इलाके की एक और खबर है जिसमे मध्यप्रदेश के सीधी जिले में 82 धौहनी विधानसभा के 6 कोटरो 163 पनखोरा 192 ताल 198 मेडरा तथा 198 मेडरा मतदान के आरंभ में नेटवर्क की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा था लेकिन सेक्टर आफिसर एवं अन्य अधिकारियों की समझाइश के बाद अब इन मतदान केंद्रों में मतदान सुचारू रूप से चला सीधी जिले में किसी मतदान केंद्रों में बहिष्कार की स्थिति नही है यह जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने दी है