A2Z सभी खबर सभी जिले की

जायन्ट्स ग्रुप व अपनाघर समिति कामवन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान

*जायन्ट्स ग्रुप व अपनाघर समिति कामवन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान*

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

*आदर्श का सच्चा दर्पण शिक्षक जिसमें समाज का प्रतिबिम्ब झलकता है*

Related Articles

कामां डीग जिले के कस्वा कामां कस्बे की समाजसेवी संस्था जायन्ट्स ग्रुप ऑफ कामवन व अपनाघर सेवा समिति इकाई कामवन के संयुक्त तत्वावधान में, आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में समाज को दिशा दिखाने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्री मति साधना कुमारी की अध्यक्षता एवं श्रीमती बीना वर्मा रिटायर्ड उपनिदेशक शिक्षा विभाग के मुख्य आतिथ्य व प्रीति शर्मा प्रधानाचार्या बालिका विद्यालय के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया।
अपनाघर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी व जायन्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष खेमराज खंडेलवाल के अनुसार समारोह का शुभारंभ मा शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व शीश राम गोला की सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आदर्श का सच्चा दर्पण शिक्षक होता है जिसमें समाज का प्रतिबिम्ब झलकता है। इस अवसर पर कमल सिंह कमल ने गुरु वंदना प्रस्तुत की हुई तो डॉ संजय शर्मा ने कहा कि ईमानदारी से किये कार्यो का परिणाम अवश्य प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय जैन बड़जात्या ने कहा कि शिक्षक शि+क्ष+क तीन शब्दों से मिलकर बना है जिसका अर्थ शि अर्थात सीखना,क्ष अर्थात बुराइयों के शमन,क अर्थात करने वाला सामान्य बोलचाल में बुराइयों को दूर कर सही राह सिखाने वाला शिक्षक होता है।
*इनका हुआ सम्मान* दोनो संस्थाओं के पदाधिकारियों प्रमोद पुजारी,खेमराज खंडेलवाल, उमाशंकर शर्मा,सुरेश सोनी,सुनील तमोलिया,संजय शर्मा,गोविंद खंडेलवाल, मनोज गंगौरा वाले,महेंद्र अरोड़ा व विद्यालय स्टाफ द्वारा बीना वर्मा पूर्व उपनिदेशक,प्रीति शर्मा प्रधानाचार्य,पिंकी खण्डेलवाल व्याख्याता,अनिता आर्य,राकेश खंडेलवाल,दुलीचन्द लोधा,संजय लवानियां, दाऊदयाल शर्मा,दौलत सैनी,शीशराम गोला का दुपट्टा उड़ाकर व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर सम्मानित अध्यापकों ने कहा कि जायन्ट्स ग्रुप व अपना घर का कार्य अति सराहनीय है। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!