
रिपोर्ट:मनोज कुमार शर्मा
जिला :मैनपुरी
स्थान : बेवर
*तैयारियां हुई पूर्ण,पर्यटन मंत्री आज करेंगे सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण *
उद्देश्य: बेवर – – नगर पंचायत बेवर के बस स्टैंड पर स्थापित सम्राट पृथ्वी राज चौहान की प्रतिमा का आज अनावरण के लिए एक दिन पूर्व ही नगर पंचायत अध्यक्ष सरित कांत भाटिया द्वारा अंतिम उद्घाटन के निर्देश दिए गए थे, जिन्हें मस्जिद पर रीच कर कहा गया था। निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश दिए गए। नगर पंचायत बेवर द्वारा इसके लिए पूर्ण समापन कर ली गई हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं भोंगाव नेता रामनरेश अग्निहोत्री होंगे।उक्त जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष सरितकांत भाटिया द्वारा दी गई है।