A2Z सभी खबर सभी जिले की

*नीरज हत्याकांड में कोर्ट के फैसले के विरोध में झरिया के पूर्व MLA पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में निकला कैंडल मार्च.. कहा..नीरज समेत चार लोगो के हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए HC से लेकर SC का दरवाजा खटखटायेंगी…*

 

रजनी कुमारी चौहान की रिपोर्ट,, (अखंड भारत न्यूज़)

 

Related Articles

धनबाद:धनबाद में जस्टिस फॉर नीरज संगठन की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज एक सितंबर को कैंडल मार्च निकाला गया. न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च

जिला परिषद से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक तक गई.कैंडल मार्च की अगुआई पूर्व विधायक सह नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह कर रही थी. इस कैंडल मार्च से पूर्व दोपहर में सरायढेला स्थित घटना स्थल पर श्रद्धांजलि सभा की गई. श्रद्धांजलि सभा का यह स्थल वही जगह है जहाँ 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह समेत उनके सहयोगी अशोक यादव, ललटू महतो और मुन्ना तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज के इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में नीरज के चाहनेवाले शामिल हुए. इस बाबत पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि वे इंसाफ के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगी.नीरज समेत चार लोगों के हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटायेंगी.

Back to top button
error: Content is protected !!