
भरथना
ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम पर आगामी शारदीय नवरात्रि में नवदुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। मंदिर परिसर में धूमधाम से राधाअष्टमी मनाई गई
रविवार की सांय कस्बा के बकेवर रोड स्थित ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम परिसर में आगामी शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में नवदुर्गा पूजा महोत्सव को और अधिक भव्यता प्रदान करने के लिए नगर के गणमान्यजनों के बीच गहन विचार विमर्श किया गया।
वही दूसरी ओर मंदिर के कैला देवी मन्दिर स्थल पर मुख्य न्यासी श्याम सुन्दर चौरसिया के संयोजन में राधा अष्टमी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आकर्षक वेशभूषा में सजे राधाकृष्ण की मनमोहक झाँकी व धार्मिक गीत भजन व नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, गुड्डू चौरसिया, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, आशू चौरसिया, आशू शुक्ला, नीरज यादव, नीलू पाण्डेय, देवेन्द्र पोरवाल, शेखर राठौर, सी0के0 शुक्ला, पुरुषोत्तम महेश्वरी, अरविंद चौरसिया, संजय चौरसिया, किशोर, सौरभ चौरसिया, अजय तिवारी, राजू चौबे, आदि की मौजूदगी रही।