
क्षेत्र भ्रमण के दौरान घोषी में वाहनों का काफिला
जहानाबाद/रणजीत कुमार। घोसी प्रखंड के लखवार मैदान में शनिवार को राज्य सरकार के पूर्व मंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय बड़ी संख्या में बहुरूपिया लोग भी घूम रहे हैं। उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सही व्यक्ति का चयन विकास के लिए जरूरी हो जाता है। किसी के बहकावे में नहीं आएं।
बिहार के युवा रोजगार नहीं मिलने के कारण लगातार पलायन करने को मजबूर हैं। सरकार द्वारा यहां रोजगार का कोई व्यवस्था नहीं की गई है। तेज प्रताप ने कहा कि जब तक युवाओं के हाथों को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक विकास की बात करना बेमानी होगी। तत्पश्चात घोषी में क्षेत्र भ्रमण करते हुए वाहनों का काफिला घोषी से गुजर गई।