A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला खंडेलवाल महासमिति डीग भरतपुर की जिला बैठक हुई आयोजित

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

जिला खंडेलवाल महासमिति डीग भरतपुर की जिला बैठक हुई आयोजित

 

Related Articles

डीग जिले के कस्वा कामां में स्थानीय खण्डेलवाल भवन में डीग भरतपुर जिला महासमिति की बैठक बद्री प्रसाद ठाकुरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी !
24/08/2025 रविवार को आयोजित हुई बैठक में पूर्व में काफी चर्चा होने के तत्पश्चात डीग भरतपुर का जिला अध्यक्ष स्वीकार किया गया! बैठक में ब्रज चौरासी कोस यात्रा पर चर्चा की गई जिसमें डीग भरतपुर खण्डेलवाल वैश्य महासमिति के बैनर तले यात्रा कराने पर विचार विमर्श हुआ ! इस बीच अनिल लोहिया पूर्व जिलाध्यक्ष ने नेमीचंद खण्डेलवाल को यात्रा बैनर तले यात्रा के सयोंजक के रूप में घोषणा की ! साथ ही उनसे डीग भरतपुर समाज मिलकर एकता का चिंतन करना चाहिए चर्चा रही !उन्होंने कहा कि अलग अलग यात्रा निकालने से समाज दो खंडों में विभाजी होगा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण होगा ! राम मोहन पहाड़ी पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति स्व घोषित सयोंजक बन यात्रा करेगा वो स्वीकार्य नही होगी ! नेमीचंद खण्डेलवाल के सयोंजक में ही यात्रा को स्वीकार किया जाएगा ! खण्डेलवाल भवन कामां में डॉ मदन लाल गुप्ता पूर्व महामंत्री ने भी इस बात पर पुरजोर दिया और कथन को सही माना ! पूरे सदन में समाज की एकजुटता का निर्णय लिया गया !
सतीश तमोलिया सरंक्षक जयपुर खण्डेलवाल महासभा ने भी नेमीचंद खंडेलवाल को यात्रा का सयोंजक स्वीकार किया ! हालांकि सतीश तमोलिया के नेतृत्व में ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा बिगत5कई वर्षों से कराई गई है , तमोलिया ने कहा कि जहाँ समाज एकजुट होगा वहाँ में तन मन धन से समाज के प्रति पूरी तरह से समर्पित हु
बैठक में भरतपुर से अनिल लोहिया, राजेश मुसद्दी, रमेश रारह वाले, प्रहलाद ट्रस्ट अध्यक्ष, सुरेश वकील, नगर से रामजीलाल फतेहपुरिया, सुरेश मठ्,कामां से बिशम्बर सोंखिया,, राजेन्द्र लोहिया, खेमराज बटवाड़ा,पिंकी तमोलिया, उत्तम चंद अकाता वाले, गोविन्द प्रसाद नाटाणी ,गुलाब चंद बरोली वाले ,मनमोहन गुप्ता नाटाणी, डीग से लता तमोलिया, पवन खण्डेलवाल सुभाष, जुरेहरा से किशनचंद रमेश, प्रमोद, रामावतार भगत, गोपालगढ़ से अमित खण्डेलवाल, संदीप, कुम्हेर से शेखर पितलिया तुलसीराम सहित सभी इकाइयों में कामां डीग, जुरेहरा, पहाड़ी, नगर, कुम्हेर, जनुथर, गोपालगढ़ से सभी ब अध्य्क्ष व मंत्री उपस्थित रहे ! मंच का संचालन दीपचंद गुप्ता जसोरिया महामंत्री के द्वारा किया गया!
सभी आगंतुक महानुभावों का कामां अध्य्क्ष व समाज के अन्य बंधुओं द्वारा दुपट्टा पहनाकर किया गया! चाय नाश्ता उपरांत सभी आगंतुकों का कामां समाज द्वारा सधन्यवाद बैठक का समापन किया गया !

Back to top button
error: Content is protected !!