A2Z सभी खबर सभी जिले की

देवउठावनी एकादशी पर तीर्थराज विमल कुण्ड का 101 किलो दूध से किया महा दुग्धाभिषेक

तीर्थराज विमल कुण्ड का 101 किलो दूध से किया महा दुग्धाभिषेक

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग 9783029649

भारत माता की जय। जय हिंद व वंदे मातरम गूँजा।

Related Articles

शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ ना जाने दें- श्री हरि चैतन्य महाप्रभु

राजस्थान कामां – तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित श्री हरि कृपा आश्रम के संस्थापक एंव श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर स्वामी हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने आज यहाँ श्री हरिकृपा आश्रम कामां में उपस्थित विशाल भक्त समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम विश्व बंधुत्व व विश्व के कल्याण की भावना रखते हैं परंतु उससे पूर्व अपनी जन्मभूमि इस भारत मां की समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हैं। हम अपने प्रति दूसरों के द्वारा किए अपराधो को क्षमा कर सकते है परंतु अपनी भारत मां के प्रति, मानवता के प्रति किये अपराधों को कदापि क्षमा नही कर सकते।

उन्होंने कहा कि समस्त विश्व संभावित भयानक युद्घ के यन्त्रणा काल से गुज़र रहा हैं। ऐसे में हम सभी राष्ट्रवासियों को समस्त प्रकार की संकीर्णताओं व मतभेदों को त्यागकर आपसी प्रेम, एकता व सद्भाव को बनाए रखना है राष्ट्र व समाज को विभिन्न आधारों पर तोड़ने व बाँटने की नीच कुत्सित व घृणित साजिशों को सफल नहीं होने देना है। हम सभी को आत्मअन्वेषण करना चाहिए कि राष्ट्र के उत्थान, विकास के लिए, आज़ादी को बरकरार रखने व शान्ति का साम्राज्य स्थापित करने में हमारा क्या योगदान है ? हम सभी राष्ट्रवासी ऐसा संकल्प लें कि शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ न जाने दें । आज हर कोई अपने अपने अधिकार के लिए तो बहुत जागरूक है हमारा कोई विरोध नहीं परंतु हमारा कोई कर्तव्य भी है परिवार, क्षेत्र, राष्ट्र और समाज के लिए उसे भी पहुँचाने व पालन करें।
महाराज श्री के दिव्य प्रवचनों को सुनने के लिए काफ़ी संख्या में क्षेत्रीय, स्थानीय व दूर दराज से भक्तजन पहुँचे।

श्री हरिकृपा आश्रम में आयोजित विशाल दीपोत्सव वीर अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैनिकों, सुरक्षा कर्मियों व कोरोना महामारी के दौरान सभी मृतकों को समर्पित करते हुए श्री महाराज जी ने समस्त देश वासियों का आवाहन करते हैं कहा कि वीर अमर शहीदों की क़ुर्बानियों को व्यर्थ न जाने दें। वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री महाराज जी ने गीत “क्या मार सकेगी मौत उसे” गाया तो उपस्थिति हज़ारों लोगों की आँखों में आँसू देखे गए । आश्रम में ही अमर जवान ज्योति की झांकी भी बनाई गई ।
इस बीच कार्यक्रम में रोज़ हज़ारों भक्तों के अलावा अनेक अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!