
गुरूवार को दोपहर में चैनपुर थाने में जन प्रतिनिधियों और बी डी ओ और थाना अध्यक्ष और इंस्पेक्टर के माध्यम से शांति समीती की बैठक आयोजित की गयी जिसमें आगामी पर्व होली को लेकर कयी दिशा निर्देश जारी किए शांति समीती की अध्यक्षता चैनपुर के बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता के द्वारा किया गया जबकि मौके पर चांद चैनपुर के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार और चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद मौजुद रहे शांति समीती की बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार डीजे पर पुर्ण प्रतीबंध है और साथ ही अष्लील गाने नही बजाए जाएंगे और आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों से कहा गया की आप सभी इस गाइड लाइन का पालन करें और कराएं ताकि शांति बरकरार रखा जा सके