
- पंजाब के फगवाड़ा में बेअदबी की घटना आई सामने, कूड़े के डंप के पास मिली भारी मात्रा में धार्मिक सामग्री
रिपोर्टर
तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा /पंजाबपंजाब के कपूरथला जिला के फगवाड़ा शहर में बेअदबी की घटना सामने आई, जहां होशियारपुर रोड स्थित कूड़े के डंप के पास भारी मात्रा में धार्मिक सामग्री मिली, कूड़े के डंप के पास क़े दुकान वाले जब सुबह अपनी दुकान पर आए तब उनकी नजर इस पर पड़ी, खबर के फैलते ही मौके पर मीडिया कर्मी पहुंचे, तब हिंदू संगठन और फगवाड़ा सिटी पुलिस के थाना मुखी पहुंचे, जिन्होंने तुरंत स्थिति काबू कर सभी धार्मिक सामग्री को इकट्ठी कर जल पर्वहित करने के लिए भेजा, हिन्दू संगठनों का कहना है की इस संबंधी सिटी पुलिस स्टेशन थाना मुखी क़े नाम लिखती शिकायत दी जाएगी और इस घटना पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सिटी पुलिस थाना मुखी ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत वह घटनास्थल पर पहुंचे औऱ इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी