A2Z सभी खबर सभी जिले की

पुटकी में बम-गोलीबारी से मचा हड़कंप, पासी धौड़ा आधे घंटे तक रणक्षेत्र में रहा तब्दील।

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,

 

Related Articles

धनबाद जिले के करकेंद खटाल और पासी धौड़ा के बीच वर्षों से चला आ रहा तनाव खौफ़नाक रूप ले लिया, करीब 50 की संख्या में हथियारबंद युवक पासी धौड़ा पर धावा बोल दिए, बम और गोली की गूंज से पूरा इलाका थर्रा उठा, करीब आधे घंटे तक स्थिति ऐसी रही मानो मोहल्ला रणक्षेत्र में बदल गया हो.

हमलावरों ने प्रेमचंद पासी की टाटा मैजिक व बबुआ राम पासी के घर को निशाना बनाया, मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी गई।कोयलांचल क्राईम न्यूज़ संवाददाता विकाश गयाली कि रिर्पोट। और दो राउंड फायरिंग भी हुई,इससे पहले शनिवार रात डेढ़ बजे दो बम धमाके किए गए थे,पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है.

हमलावरों की हिंसा में मनोज पंडित की बेटी, पुटकी हाई स्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय नेहा कुमारी का सिर फट गया, रेशमी कुमारी भी चोटिल हुई, कई घरों के दरवाजे तोड़े गए और सामने मिले लोगों को पीटा गया, भय के माहौल में लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए.

करीब 15 घंटे पहले पासी धौड़ा के युवकों ने करकेंद खटाल में पथराव किया था, इसी का बदला लेने के लिए रविवार को हमला किया गया, हमलावरों ने गुड्डू पासी, बबुआ राम, मिथलेश पासी के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और ओम प्रकाश चौहान के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए.

स्थानीय लोग बताते हैं कि रिकवरी एजेंटों द्वारा जबरन मोटरसाइकिल पकड़ने से नया विवाद भड़का, जबकि दोनों मोहल्लों में पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

हमले की खबर मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वकार हुसैन पुलिस बल के साथ पहुंचे और हमलावरों को खदेड़ा, इसके बाद केंदुआडीह, भागाबांध, मुनिडीह और लोयाबाद थाना की टीम भी मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों मोहल्लों के बीच कैंप कर स्थिति को नियंत्रित किया.

तनाव के बीच खटाल की महिलाएं पुलिस से भी भिड़ गईं, घंटों तक नोंकझोंक चली और कई बार गरमागरम बहस हुई, पुलिस कार्रवाई के बाद युवक फरार हो गए और मोहल्ले में सिर्फ महिलाएं ही दिखीं,देर रात तक पासी धौड़ा पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

पासी धौड़ा निवासी सुनीता देवी की शिकायत पर पुलिस ने करकेंद खटाल के 14 लोगों को नामजद व 35 अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है, आरोपियों में सचिन यादव, बंटी यादव, अजय यादव, दिलीप यादव, बिनोद यादव, अरुण यादव, विपिन यादव, विकलेश यादव, पिंटू यादव, रोशन यादव, अमित यादव, जीतू यादव, बेबी देवी और रीता देवी शामिल हैं.

इन पर बम-गोली चलाने, तोड़फोड़, मारपीट और 1500 रुपये छिनने का आरोप लगा है, थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

वहीं घटना के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है,पुलिस द्वारा लगातार कैंप किया जा रहा है,हालांकि आरोपित घर छोड़ कर फरार बताए जा रहें हैं.

Back to top button
error: Content is protected !!