
जेसीबी की टक्कर से घायल बाइक सवार की मौत, कोहराम
लालगंज, प्रतापगढ़। रिश्तेदारी जा रहा युवक रास्ते में जेसीबी की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए प्रयागराज ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। अमेठी जिले के गुड़िया ताला निवासी अड़तीस वर्षीय सुभाष वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा रविवार की रात करीब नौ बजे बाइक से जिले के सांगीपुर थानान्तर्गत असांव गांव में एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। घुइसरनाथ पुल के समीप जेसीबी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जेसीबी की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार युवक का एक पैर भी कट गया। उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। इधर दुर्घटना के बाद जेसीबी अनियंत्रित हो कर पलट गयी और उसका चालक मौके से भाग निकला। युवक के मौत की जानकारी होने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। एसओ मनीष तिवारी कहा कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। मृतक के मौसेरे भाई नागेश्वर वर्मा की तहरीर पर अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जेसीबी को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। घटना की जांच की जा रही है।