
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मनावर में सर्व आदिवासी समाज और जयस के बैनर तले भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है।स्थानीय अनाज मंडी धार रोड से दोपहर 1:00 बजे से विशाल रैली नगर के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी। जिसमें आदिवासी गायक कलाकार अनिल पिपलाज अपनी टीम के साथ लाईव प्रोग्राम करेंगे। जूनियर जानिलीवार भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर 2 चलित झाकी, क्षेत्र के सभी डीजे अपनी अपनी टीम के साथ सम्मिलित होंगे। आदिवासी डांस टीम में समाज की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। मनावर के आदिवासी समाज, राजनीतिक दलों के जुड़े हुऐ सभी जन प्रतिनिधि भी एक साथ एक मंच पर उपस्थित रहेंगे। आम सभा का भी आयोजन किया गया है।
सर्व आदिवासी समाज व जयस परिवार मनावर, जय भीम सैनिक संगठन मनावर ने क्षेत्र के सभी आदिवासी समाज के युवाओं, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों से आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आदिवासी समाज की इस रैली को भव्य बनाए एवं आदिवासी एकता का परिचय दे।