A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

कम संशाधनों में बेहतर प्रदर्शन

शासकीय विद्यालय नक्झर कला

राकेश सोनी /सीधी मध्यप्रदेश

कम संसाधनों से अच्छा कर दिखाया ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालय नकझर कला ने                    सीधी जिले के सुदूर पूर्व सिहावल ब्लाक में सोन नदी के पास स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नकझरकला पूर्णतः ग्रामीण परिवेश का विद्यालय है। इस स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। विद्यालय माध्यमिक शाला भवन में संचालित होती है। स्थानाभाव एवं कई कठिनाईयों के बाद भी सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षा का परिणाम अच्छा रहा। कक्षा 10वीं में 113 शामिल विद्यार्थियों में से 99 पास हुये जिसमें 62 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 37 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में 94 शामिल छात्रों मे से 80 छात्र उत्तीर्ण हुये प्रथम श्रेणी में 68 और द्वितीय श्रेणी में 12 विद्यार्थी पास हुये और परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा।

अच्छे परीक्षा परिणाम के लिये इस विद्यालय में तिमाही एवं छमाही परीक्षा उपरांत कमजोर बच्चों की पहचान कर अच्छे विद्यार्थियों के साथ ग्रुप बना कर अध्यापन कार्य कराया गया। लिखावट सुधार हेतु अभियान चलाया गया और नियमित रूप से गृहकार्य की कापी का मूल्यांकन कराया गया तथा गलती को गोलाकर या रेखांकित कर सुधार के प्रयास किये गये।

Related Articles

विद्यार्थियों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा जागृत की गई जैसे सुपर 100, मेधावी विद्यार्थी योजना, लैपटाप योजना, स्कूटी योजना के बारे में समय-समय पर विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता रहा। विद्यार्थी एक दूसरे से आगे निकलने की चाहत में अध्ययन से जुड़े रहे। इतना ही नहीं विद्यार्थियों का मासिक टेस्ट लेकर रैंक दिया गया जिससे विद्यार्थियों में पढ़ने की रूचि बढ़ी।

नियमित प्रायोगिक कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालसभा आदि के कारण उपस्थित में वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षकों में बाट दिया गया जिससे शिक्षक बच्चों से और उनके अभिभावकों से दूरभाष के माध्यम से निरंतर सम्पर्क में रहे जिससे उपस्थिति बढ़ी और उपस्थिति बढ़ने के कारण परीक्षा परिणाम संतोषप्रद रहा। प्राचार्य का कहना है कि यह सफलता वरिष्ठ अधिकारियों के नियमित मोटीवेशन, शिक्षकों के अथक प्रयास, अभिभावकों के सहयोग के कारण प्राप्त हुई है। अगले वर्ष शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य रहा

 

 

 

 

 

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!