
अलीगढ़ न्यूज़
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में श्रद्धा एवं गर्व के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस
कार्यक्रम में शहीदों के आश्रितों एवं वीर नारियों का किया गया सम्मान
अलीगढ़ 25 जुलाई 2025 जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय कारगिल विजय दिवस 2025 बहुत ही श्रद्धा एवं गर्व के साथ मनाया गया। पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यालय परिसर में “वीरों को नमन” सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया, जहाँ उपस्थित जनसमुदाय, छात्र-छात्राएँ एवं आगंतुकों ने शहीदों की स्मृति में चित्र लेकर अपनी भावनाएँ अभिव्यक्त कीं। इस दौरान जिले के शहीदों के आश्रितों एवं वीर नारियों का सम्मान अभिनंदन किया गया, जिन्हें प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर समाज की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान (अ0प्रा0) ने कहा कि यह आयोजन न केवल सैनिकों के शौर्य को प्रणाम था, बल्कि नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और बलिदान की भावना जागृत करने का एक सार्थक प्रयास है। इस प्रकार के आयोजन पूर्व सैनिकों के गौरव, शहीदों की विरासत और नागरिकों की भावनाओं के समन्वय का सशक्त उदाहरण हैं।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की टीम ने जिले में स्थापित स्मारकों में जाकर पुष्प अर्पित किए, जिनमें शहीद कम्पनी क्वाटर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद, पीवीसी पार्क एवं अमर शहीद लै0 सुरेन्द्र डागुर (प्रथम शिख बटालियन) स्मारक प्रमुख थे