A2Z सभी खबर सभी जिले की

भ्याना बड़ी पुलिया पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हो

लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश सारंगपुर भ्याना

 

इंडिया न्यूज दर्पण से संवाददाता फूलचंद अहिरवार

 

Related Articles

*सारंगपुर -संडावता सड़क क्षतिग्रस्त, जगह-जगह हो रहे गड्ढे जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान* *गड्ढों से किसी हादसे का इंतजार भ्याना की पुलिया पर जगह-जगह हुए गहरे गड्ढे, वाहन चलाना मुश्किल*

 

 

 

*सारंगपुर -संडावता सड़क क्षतिग्रस्त, जगह-जगह हो रहे गड्ढे जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान* *गड्ढों से किसी हादसे का इंतजार भ्याना की पुलिया पर जगह-जगह हुए गहरे गड्ढे, वाहन चलाना मुश्किल* सारंगपुर से संडावता की ओर जाने वाली सड़क पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है भ्याना की बड़ी पुलिया पर इन दिनों गहरे गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढे किसी भी समय दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। सड़क पर जगह-जगह बने ये गड्ढे दिन प्रतिदिन विकराल रूप ले रहे हैं। इससे कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं। खासबात यह है कि संबंधित विभाग इन गड्ढों को भरने की ही जहमत नहीं उठा रहा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं कि विभागीय अधिकारियों को शायद इन गड्ढों से किसी हादसे का इंतजार है। पुलियों पर बने इन गड्ढों से बड़े वाहनों के लिए भी समस्या बढ़ गई है। ऐसे में छोटे वाहनों के चालकों की परेशानी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। संबंधित विभाग की ओर से इस तरफ ध्यान न दिए जाने से गड्ढों का आकार बढ़ता जा रहा है। सड़क पर गड्ढे होने से रात में ज्यादा हो रही हैं दुर्घनाएं, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान पर बारिश के चलते हुए गहरे गड्ढों में पानी भरने के चलते रात के समय वाहन चालकों को ये गड्ढ़े दिखाई नहीं देते है, इसके चलते रात में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं गड्ढों के कारण कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। विभागीय उपेक्षा के कारण दिन प्रतिदिन खतरनाक रूप ले रहे हैं। यह समस्या ऐसी भी नहीं कि विभागीय अधिकारियों का इस पर ध्यान न जाए, लेकिन जिस तरह इन गड्ढों का आकार बढ़ रहा है। उससे जहां हादसों की आशंका आए दिन प्रबल हो रही है, तो दूसरी ओर विभागीय लापरवाही साफ जाहिर हो रही है। ईस ओर ध्यान देना चाहिए और सभी गड्डो को समय से पहले भरना चाहिए ताकि किसी को नुकसान ना हो प्रशासन को इस और ध्यान देना चा

oppo_2

हिए।

Back to top button
error: Content is protected !!