
पलामू–पुलिस ने हुसैनाबाद में गुप्त सूचना पर नवाडीह कजरात रेलवे स्टेशन के पास छापामारी कर झाड़ियों में छिपाई गई 92 पेटी (लगभग 2000 बोतल) देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक बाइक स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (JH03AS-4069) भी जब्त की।
मौके से राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई दंगवार ओपी प्रभारी पु.अ.नि. सोनु कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आरपीएफ टीम के सहयोग से की गई।
पलामू ब्यूरो चीफ दिव्यांशु तिवारी जी की रिपोर्ट