
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
राजस्थान के भरतपुर जिले के नए कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी का कामां के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरतपुर जाकर उनका स्वागत किया ! हम आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर चौधरी का पदभार हुआ है ! इनके साथ साथ ही संभागीय आयुक्त टीना सोनी ने भी पदभार ग्रहण किया था ! कि9कलेक्टर चौधरी के स्वागत में अली हुसैन, शौकत अली, मुंशी खान, रूबी खान आदि भाजपाई उपस्थित थे !