
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदिकुई दौसा
खबर दौसा जिले को देश और प्रदेश की राजधानियों को जोडऩे वाले बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे हाल ही में ट्रायल पर शुरू हुआ है। ऐसे में इसे लेकर विरोध के सुर उठने शुरू हो गए।बांदिकुई जयपुर एक्सप्रेसवे दौसा जिले को देश और प्रदेश की राजधानियों को जोडऩे वाले बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे हाल ही में ट्रायल पर शुरू हुआ है। ऐसे में इसे लेकर विरोध के सुर उठने शुरू हो गए। भेड़ोली इंटरचेंज पर टोल प्लाजा पर बाहरी व्यक्तियों को लगाने से स्थानीय युवाओं का शनिवार को आक्रोश फूट पडा। उन्होंने भेडोली इंटरचेंज पर पहुंचकर टोल पर स्थानीय कार्मिकों को लगाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि एक्सप्रेस वे में स्थानीय लोगों की जमीन गई है। उन्हें मुआवजा भी बहुत कम मिला है। क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को एक्सप्रेस वे पर रोजगार मिलने की पूर्ण उम्मीद थी। लेकिन कार्यकारी कम्पनी द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देकर अन्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार पर रखा गया है। जो कि स्थानीय लोगों के हित में नहीं है युवाओं का आरोप है कि एक्सप्रेस वे के निर्माण के समय जमीनों का अधिग्रहण करते समय उनके शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के सपने दिखाकर जमीनों का अधिग्रहण किया गया, लेकिन अब बाहरी युवाओं को टोल बूथों पर कार्मिकों के रूप में तैनात करने से भेडोली, निमाली, कुण्डल, सिण्डोली, धनावड़ सहित जिन गांवों की जमीन गई है उन गांवों के युवाओं में रोष व्याप्त है। और जब तक कट नहीं मिलेगा तब तक यह लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे