कलेक्टर ने माहिष्मती घाट पहुँचकर बढ़ते हुए जल स्तर का जायजा लिया
निचली बस्ती एवं इलाकों में एहतियात बरतने की अपील की
……………..
मंडला जिले में विगत रात्रि से लगातार वर्षा का दौर जारी है मौसम विभाग के पूर्वानुमान द्वारा जिले में शनिवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के चलते कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने माहिष्मती घाट पहुँचकर बढ़ते हुए जल स्तर का जायजा लिया। इनके द्वारा जारी वीडियो संदेश में उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि नदी, नालों, पुलिया, रिपटों में अधिक जल स्तर होने पर इन्हें पार करने की गलती कतई न करें। इस दौरान आवागमन करने से बचें। बाढ़ संभावित एवं जल भराव वाले क्षेत्रों में स्थानीय कोटवार, राजस्व एवं पुलिस विभागी की टीम तैनात है, जो लगातार भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। आमजन से अपील है कि किसी भी स्थिति में ऐसे नदी, नालों और पुलों को पार न करें, यह घातक साबित हो सकता है। जिले के डेम से पानी छोड़े जाने की सूचना भी पूर्व से प्रदान की जाएगी। ऐसी स्थिति में जलभराव वाले क्षेत्रों एवं निचली बस्तियों में एहतियात जरूर बरतें। जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ आपदा एवं बचाव कार्य में जुटा है।
पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने मीडिया से चर्चा करते हुए अपने वीडियो संदेश में कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में कोटवार, होमगार्ड एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही पुल, पुलिया के ऊपर से पानी बहने पर आवागमन को बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके लिए इन रास्तों पर बेरीकेटिंग, बांस-बल्ली आदि के माध्यम से आवागमन रोका जा रहा है। आपात स्थिति में सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम मंडला 07642-250613, 7587617102 पर संपर्क किया जा सकता है।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
#mandla
Home Department of Madhya Pradesh
मंडला पुलिस
#SDERFMP