
राजस्थान के भरतपुर जिले से खबर
भरतपुर शहर में आज दो नए अधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया! जिनमे शहर के नए जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी व संभागीय आयुक्त डॉ टीना सोनी ने अपना पद संभाला! पदभार समारोह में शहर के उपस्थित एडीएम प्रशाशनिक अधिकारीगण कर्मचारियों ने स्वागत व सम्मान किया!
रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां