
दबंग ने सफाई कर्मी को गाली गलौज करते हुए देख लेने की दिया धमकी
ब्यूरो रिपोर्ट प्रभाकर मिश्र/ अखंड भारत न्यूज़
कौशाम्बी। कौशांबी विकास खण्ड क्षेत्र के रसूलपुर सोनी गांव में तैनात फुलचन्द्र सफाई कर्मी निवासी गांव बुद्धि पुरी सराय अकिल थाना सराय मंगलवार के दिन सुबह अपने ग्राम पं. सफाई करने गया फरीदनपुर गांव में नाली साफ कर रहा था तो प्रधान जी ने फोन किया कि कहाँ हो मैंने कहा मैं और बलराज सिंह सफाई कर रहे रहे है उन्होंने कहा कि कासिम पुर के अनिल कुमार बेडिया के तरफ सफाई कर देना तब मैं बोला प्रधान जी आप बिष्णु लाल फरीदनपुर के तरफ सफाई को बोले है इसलिये इधर कार्य कर रहे हैं कल सुबह उधर कर देंगे उन्होने कहा ठीक है मैं तुम्हारा नम्बर रखा है कल कर देना फिर अनिल कुमार बेडिया फोन किया कहा हमारे तरफ अभी सफाई करो मैं बोला सुबह कल आपके तरफ़ कर दूंगा इतने पर अनिल कुमार भेड़िया आग बबूला हो गया और अपने फोन नं. 9984629585 से मुझे कहने लगे मुझको जानते नही अभी सफाई करना पड़ेगा साले । सफाई कर्मी ने कहा कि कल सुबह आकर कर दूंगा इतने में अनिल कुमार गाली गलौज करने लगा और मुझे देख लेने की धमकी देने लेंगे। जिसकी रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है अनिल कुमार बेड़िया की गाली गलौज से सफाई कर्मी डर गया ग्राम पंचायत में आने के लिए तैयार नहीं हो रहा है सफाई कर्मी ने एड़ियों पंचायत को लिखित तहरीर देकर अनिल कुमार बेड़िया के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।