A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

CBSE की साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं को मंजूरी,

सत्र 2025-26 में जनवरी एवं अप्रैल माह में एग्जाम कराने पर सहमति


शिक्षा मंत्रालय एवं देशभर के स्कूलों के बीच सत्र 2025-26 से साल में दो बार कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने पर सहमति बन गई है। सीबीएसई की ओर से पहले चरण की परीक्षाओं का आयोजन जनवरी माह में किया जायेगा वहीं दूसरे सेशन की परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा। पहली बार दो बार परीक्षाएं वर्ष 2026 में आयोजित होंगी।

CBSE: सत्र 2025-26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं को मंजूरी, जनवरी एवं अप्रैल माह में एग्जाम कराने पर सहमति
CBSE: सीबीएसई वर्ष 2026 में जनवरी एवं अप्रैल में दो बार आयोजित करेगा बोर्ड एग्जाम।
सत्र 2025-26 से सीबीएसई सत्र में दो बार आयोजित करेगा बोर्ड परीक्षाएं।
जनवरी एवं अप्रैल माह में आयोजित होंगे बोर्ड एग्जाम्स।
छात्र अपनी सुविधानुसार एक या दोनों बार दे सकेंगे बोर्ड परीक्षाएं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड से पढ़ रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। शिक्षा मंत्रालय एवं देशभर के स्कूलों के बीच सत्र 2025-26 से साल में दो बार कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने पर सहमति बन गई है। सत्र 2025-26 से सीबीएसई की ओर से दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन जनवरी एवं अप्रैल महीने में करवाया जाएगा। पहली बार परीक्षाएं 2026 के जनवरी माह में आयोजित की जाएंगी और इसी वर्ष अप्रैल माह में दूसरी बार बोर्ड एग्जाम्स का आयोजन किया जाएगा।

छात्र अपनी सुविधानुसार इन परीक्षाओं में ले सकेंगे भाग
10th एवं 12th के छात्र बोर्ड परीक्षाओं में अपनी सुविधानुसार एक बार या दोनों बार भाग ले सकेंगे। ऐसे छात्र जो अपने रिजल्ट में सुधार करना चाहेंगे वे भी दोनों सेशन की परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे। दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में छात्र इसमें से अपना बेस्ट स्कोर चुन सकेंगे। छात्र चाहें तो वे केवल एक ही सत्र की परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

2025-26 सत्र में होगा पुराना सिलेबस शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सत्र 2025-26 में बोर्ड एग्जाम पुराने सिलेबस के आधार पर ही संपन्न करवाई जाएंगी। नए सिलेबस की किताबें आने में 2 साल का समय लगेगा। नयी किताबें आने के बाद सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की नई किताबें उपलब्ध हो जाएंगी।

तीन विकल्पों में से प्रिंसिपल्स ने चुना ये विकल्प
शिक्षा मंत्रालय की ओर से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए तीन विकल्प दिए गए थे। इन विकल्पों में से देश के 10 हजार से ज्यादा स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने तीसरा विकल्प चुना है। इसके तहत जेईई मेंस एग्जाम की तरह ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो सेशन में करवाया जाये और सभी छात्रों को इसमें शामिल होने की अनुमति मिले।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!