
*होटल प्रताप के सामने सरहंगों का तांडव*
होटल प्रताप के सामने स्कॉर्पियो एवं बाइको में सवार होकर आए लगभग 1 दर्जन सरहंगो ने एक गाड़ी में सवार 4 युवकों पर हमला किया।गाड़ी सवार गाड़ी से नहीं उतरे तो गाड़ी में जमकर तोड़ फोड़ की।शहर के मुख्य मार्ग रीवा रोड अपर लगभग आधे घंटे पहले हुई घटना।