

अमित पाटीदार/सारंगी
पेटलावद तहसील के ग्राम सारंगी में जहां पर ग्रामीण एवं जनपद सदस्य द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसको लेकर कलेक्टर द्वारा जांच के लिए तहसीलदार को पहुंचाया गया था जिसमें तहसीलदार ने सचिव से 2 दिन के अंदर बस स्टैंड के पास स्थित बावड़ी पर सफाई एवं तार फेंसिंग करने को कहा और सारंगी में पंचायत द्वारा जितने पट्टे कटे गए हैं उन सारे पट्टों की जानकारी मांगी जिसको लेकर सरपंच एवं सरपंच पति जनपद सदस्य रजनीश पाटीदार के घर जाकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी गाली गलौज करते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी कहीं जनपद आए और गए अभी तक मेरे मुंह में कितने दांत है वह तक नहीं गिने और तू बातसाह बन रहा है तेरे को जान से मार दूंगी साथ ही अपने पद और नेतागिरी का गलत फायदा उठाते हुए जनपद प्रतिनिधि के खिलाफ और वहां पर खड़े धीरेंद्र पाटीदार के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में FIR दर्ज करवाई लेकिन आज 2 दिन बीत चुके हैं और तहसीलदार और बड़े अफसर का कहना भी पंचायत ने नकार दिया है और अभी तक साफ सफाई और तार फेंसिंग करने का कोई कार्य चालू नहीं किया गया है