
राजनांदगांव से गौरव सिंह ठाकुर की रिपोर्ट। चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से निकलना बंद कर दिये हैं अधिक उमासऔर तेज तपमन से घरों में कूलर पंखा आदि भी कम करना बंद कर दिया इतनी तेज गरमी और शाम होते ही बदल जाते हैं इस मौसम की वजह से लोगों के स्वास्थ्य में उतार चढाव हो रही है शस्किया से निजी अस्पताल में मरीज़ों की संख्या बढ़ गई है