
ग्राम सभा मंदुरी में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहें हैं लोग इस कड कडती धुप में पानी के लिए तरस रहें हैं लोग ग्राम प्रधान चक शिवचेर सृष्टिि देवी के कार्यकाल में पानी के लिए तरस रहे हैं लोग जो की प्रेजेंट टाइम में सृष्टिि देवी प्रधान है और देखा जाए तो उनके पति राजू प्रधानी का कार्यभाल देख रहे हैं विगत कई वर्षों से सृष्टिि देवी घर पर अपने घर का कार्य करती हैं गांव के लोग जब उनके पास अपनी फरियाद लेकर गए की हैंड पंप विगत कई वर्षों से खराब है कृपया प्रधान जी इसे बनवा दीजिए तो उन्होंने आनाकानी करके बात को इधर-उधर घूमा के डाल दिया अब गांव वालों में आक्रोश है उन्होंने यह कहा की अगर यह हैंडपंप नहीं बना तो हम ऊपर केअधिकारी से गुहार लागये गे जिसमें मौके पर कई लोग मौजूद थे दर्शन लाल कमलेश गुड्डू लाला कविता देवी नानबाबु राजू गांव के कई लोग मौजूद थे
विजय कुमार शुक्ला वंदे भारत न्यूज़ रिपोर्टर