A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशरीवा

रीवा – रीवा जिले के SP और कलेक्टर बोर में फंसी जिंदगी को बचाने दो रातों से नही सोए अधिकारी व रेस्कयू टीम ?

बोर में फंसी जिंदगी को बचाने दो रात और दो दिन से तक नही सोए अधिकारी व रेस्कयू टीम के लोग

रीवा। बोर में फंसी जिंदगी को बचाने दो रात और दो दिन से तक नही सोए अधिकारी व रेस्कयू टीम के लोग। कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवाड़े, एएसपी अनिल सोनकर, एसडीएम संजीव , एसडीओपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी कन्हैया बघेल, जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय आपको बता दे कि त्योथर विधानसभा क्षेत्र के मनिका गांव में 6 साल का बच्चा बीते 12 अप्रैल को समय तकरीबन 3:30 बजे 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था जिसकी दो दिन बाद यानी आज शव बोर से बाहर निकाल लिया गया है ।

वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में रीवा जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल एसपी विवेक सिंह के साथ रेस्क्यू टीम एवं समस्त आला अधिकारियों ने दो दिन और दो रात तक नहीं सोए हैं ।

बजह यही है कि मनिका गाव में एसपी कलेक्टर स्थानीय प्रशासन लगातार 48 घंटे तक उपस्थित रहा और एक पल के लिए सांस भी नहीं लिए हैं लगातार रेस्क्यू अभियान जारी रहा मगर मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ते-लड़ते हार गया मयंक जिसे बचाया नहीं जा सका।

Related Articles

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की बोर की गहराई 60 फीट थी मगर मयंक 40 फीट पर ही फस गया था बताया जा रहा है की पत्थर और मिट्टी में वह दब गया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई ,और बीते 44 घंटे के बाद उसके शव को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है l

 

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!