
रीवा। बोर में फंसी जिंदगी को बचाने दो रात और दो दिन से तक नही सोए अधिकारी व रेस्कयू टीम के लोग। कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवाड़े, एएसपी अनिल सोनकर, एसडीएम संजीव , एसडीओपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी कन्हैया बघेल, जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय आपको बता दे कि त्योथर विधानसभा क्षेत्र के मनिका गांव में 6 साल का बच्चा बीते 12 अप्रैल को समय तकरीबन 3:30 बजे 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था जिसकी दो दिन बाद यानी आज शव बोर से बाहर निकाल लिया गया है ।
वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में रीवा जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल एसपी विवेक सिंह के साथ रेस्क्यू टीम एवं समस्त आला अधिकारियों ने दो दिन और दो रात तक नहीं सोए हैं ।
बजह यही है कि मनिका गाव में एसपी कलेक्टर स्थानीय प्रशासन लगातार 48 घंटे तक उपस्थित रहा और एक पल के लिए सांस भी नहीं लिए हैं लगातार रेस्क्यू अभियान जारी रहा मगर मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ते-लड़ते हार गया मयंक जिसे बचाया नहीं जा सका।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की बोर की गहराई 60 फीट थी मगर मयंक 40 फीट पर ही फस गया था बताया जा रहा है की पत्थर और मिट्टी में वह दब गया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई ,और बीते 44 घंटे के बाद उसके शव को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है l