
मारपीट के मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
कटेया,गोपालगंज
कटेया थाना क्षेत्र के महुआपाटन में पूजा करने के दौरान एक व्यक्ति से मारपीट की गई।इस मामले में दो महिला सहित तीन के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के महुआपाटन निवासी रामएकबाल राय ने आरोप लगाया है कि 18 मई की संध्या में अपने दुर्गा माता के मंदिर में पूजा कर रहा था।तभी मेरे ही गांव के विशाल सिंह सहित तीन लोग आए और गाली गलौज करते हुए विशाल सिंह जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से मेरे सिर पर मार दिया। जिससे मैं जख्मी होकर बेहोश हो गया।मंदिर पर उपस्थित लोगों ने मेरे घर वालों को सूचित किया। जिसके बाद मुझे इलाज हेतु ले जाया गया।
वहीं पुलिस पीड़ित के दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।