
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के लाबरिया दसाई रोड लाबरिया बरमंडल के बीच मोड़ पर बरमंडल की और से आ रही बुलेरो कार और लाबरिया की और से आ रहे दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल आमने सामने भीडत हो गई जिसमें दो पहिया वाहन चालक को सिर में गंभीर चोट आई। दो पहिया वाहन में एक महिला और एक छोटा बच्चा भी घायल हुए। तीनों कालिखमाड के बताए जा रहे हैं तीनों को डायल 100 के पायलेट गिरधारी वास्केल,आरक्षक प्रताप सिंह चौहान की मदद से सरदारपुर पहुंचाया। वहीं 108 पहुंची तब तक तो घायलों को 100 डायल से सरदारपुर रवाना होने के बाद पहुंची।