A2Z सभी खबर सभी जिले की

जावी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की बैठक सम्पन्न

 

जावी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप प्लान के अंतर्गत नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति द्वारा कमल सरोवर की नगरी जावी के श्री नागेश्वर (ख़ाकरदेव) मन्दिर परिसर में जिला समन्वयक ठाकुर वीरेंद्रसिंह, तहसील संयोजक राजेंद्रसिंह चौहान, तहसील प्रभारी धीरज बैरागी की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में ठाकुर वीरेन्द्रसिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान हो इस दृष्टि से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है मतदाताओं को अपने मत का महत्त्व समझकर मतदान अवश्य करना चाहिए और अन्य को भी मतदान के लिये प्रेरित करना चाहिये। हमें मतदाताओं को जागरूक कर शतप्रतिशत मतदान करवाना है।

मतदान के महत्ता के बारे में जानकारी देना है। बैठक के पश्चात शतप्रतिशत मतदान करवाने के लिये उपस्थित सभी सदस्यों को श्री चौहान ने शपथ दिलवाई। बैठक में विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप पाटीदार जावी, लक्ष्मीनारायण धनगर (पंडाजी), प्रकाश पटेल, मोहनलाल पाटीदार, नौंदराम पाटीदार, भगत नायक, रामनारायण पाटीदार, मुकेश पाटीदार, संजय मेघवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!