
कुशीनगर , हाटा नगर पालिका के मंगलम मैरिज हाल मे सोमवार को पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन तहसील ईकाई हाटा की बैठक हुई। बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न समेत अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्वाचल पत्रकार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टचार को उजागर कर समाज को नई दिशा प्रदान करता है । मगर पत्रकार आज भी सरकारी मूलभूत सुविधाओ से उपेक्षित है । ऐसे में संगठन पत्रकारों के हित में संगठन समूह बीमा कराने का निर्णय लिया है। जिससे पत्रकारों के गंभीर बीमार होने तथा दुर्घटना होने पर उन्हे इसका लाभ मिल सके । पीपीए के हाटा तहसील अध्यक्ष रामहजूर यादव न कहा कि पत्रकार समाज को नई दिशा व दशा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने का काम करता है। ऐसे में पत्रकारो को निष्पक्ष होकर खबरे लिखनी चाहिए । ताकि आम जन में पत्रकारिता की साख बनी रहें । अगर पत्रकारों का उत्पीड़न हुआ तो संगठन पत्रकार हित में लड़ाई लडने के लिए तैयार है। कार्यक्रम के अंत में पूर्वाचल पत्रकार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने हाटा तहसील ईकाई के सभी पत्रकारों को परिचय पत्र वितरित किया गया। बैठक का संचालन अनिल कुमार दूबें ने की ।
इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष कसया मनीष यादव, दिनेश जायसवाल, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, गंगा सागर शुक्ल, डीके पाण्डेय, राजेन्द्र गुप्ता, रमेश जायसवाल, श्रीनिवास तिवारी, टुन टुन मिश्रा, डॉ. मनीष चन्द्र उपाध्याय, संतोष श्रीवास्तव, विनय सिंह, रामअशीष यादव, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, सरताज आलम, राकेश आदि मौजूद रहे।