A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

कार की ठोकर से घायल युवक की मौत के मामले में केस

सिद्धार्थ नगर। महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा चौराहे के निकट बीते 19 अप्रैल की शाम एक कार की ठोकर से घायल हुए सिद्धार्थनगर के लोटन थाना क्षेत्र निवासी लालजी की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी।

मामले में पुलिस ने मृतक के भाई सूरज कुमार निवासी गांव करमा थाना लोटन सिद्धार्थनगर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

 

थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि मामले में सूरज कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि उसका 25 वर्षीय भाई अपने एक रिश्तेदार के वहां से वापस बीते 19 अप्रैल की शाम घर के लिए लौट रहा था। तभी सामने से एक कार चालक ने विपरीत साइड में आकर लालजी को जोरदार ठोकर मार दी थी। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध 279 एव 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!