
जयपुर ग्रामीण
शाहपुरा कोटपुतली क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत ही चिंता का विषय है कि बार-बार मौसम खराब होता है कभी बादल तो कभी अंधड़, कभी ओले तो कभी आंधी तूफान की मार झेलने से किसान बहुत ही चिंतित हैं।
गौरतलब है कि क्षेत्र में रबि की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है लेकिन मौसम के बार-बार खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है । गेहूं की फसल की कटाई अभी जारी है तथा जिन किसानों ने सब्जी बो रखी है उनको भी अभी मौसम की चिंता सता रही है।
विराटनगर, जमवारामगढ़, आमेर, झोटवाड़ा, शाहपुरा, फुलेरा, रेनवाल, चौमूं, चन्दवाजी , जालसू , जोबनेर, खेजरोली , हनूतपुरा,रामपुरा , जाहोता , कालाडेरा क्षेत्रों में रबि की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है लेकिन मौसम की चिंता किसानों को सता रही है।