
सिटी गर्ल्स हाईस्कूल में हुईं मतदान पर प्रतियोगिताएं
अलीगढ़
एएमयू के सिटी गर्ल्स हाईस्कूल में ‘ देश के लिए मेरा पहला वोट ‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई । ‘ क्या वर्तमान मतदान प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है ‘ विषय पर ऑनलाइन वाद – विवाद प्रतियोगिता हुई । ” 1947 के बाद लोकतंत्र और चुनाव ” विषय पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई । शिक्षकों में तहमीना अशरफ , सामिया हामिद , रिफा नासिर और कनीज फातिमा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया ।