
तेज रफ्तार डंफर ने खेत जा रहे वृद्ध किसान को रौंदा, मौत
राठ—— जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ममना में पैदल खेत जा रहे वृद्ध किसान को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया। जिसे परिजन इलाज के लिए सीएचसी सरीला ले गए। जहां से चिकित्सक ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर उरई से झांसी रेफर कर दिया। जहां रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
ग्राम ममना निवासी शिवम चौरसिया ने बताया कि उसके दादा गंगा प्रसाद (72) पुत्र परमाई चौरसिया के पास करीब 45 बीघा जमीन थी। खेती कर वह परिवार का भरण-पोषण करते थे। बताया कि बीती गुरुवार की शाम उसके दादा घर से पैदल खेत जा रहे थे। तभी राठ मार्ग पुरैनी तिराहे पर राठ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया। जहां से उरई रेफर किया। उरई से झांसी रेफर किया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो पुत्र बाबूराम चौरसिया, मल्हू चौरसिया छोड़ गया है। मृतक के नाती शिवम चौरसिया ने डंफर चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। जलालपुर थानाध्यक्ष बृजमोहन ने बताया कि डंफर को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।