अम्बेडकरनगर: न्यायालय के आदेश पर पांच के खिलाफ हत्या का केस
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

भीटी
(अंबेडकरनगर)। पांच माह पहले नौकरी दिलाने के लिए राजस्थान ले जाकर युवक की हत्या किए जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र भीटी के रामपुर गिरंट निवासी मधुरमती ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 16 अक्तूबर को गांव निवासी अनिल, सुनील, महेंद्र, सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बेकरे निवासी भूपेंद्र उर्फ लालू व एक अज्ञात लोग आए। राजस्थान में पुत्र संदीप को नौकरी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए। इसके बाद वहां 26 अक्टूबर को पांचों लोगों ने मिलकर गला दबाकर मार डाला और शव को बाहर फेंक दिया। इस मामले में उसने कई बार भीटी पुलिस से मामले में केस दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।
इसके चलते उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।