*सड़क दुर्घटनाओं में दो दिन में दो लोगो की हुई मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत

रिपोर्ट :मनोज कुमार शर्मा
जिला: मैनपुरी
स्थान: कुरावली
*सड़क दुर्घटनाओं में दो दिन में दो लोगो की हुई मौत*
*अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत*
मैनपुरी,कुरावली थाना क्षेत्र में दो दिन से हो रही सड़क दुर्घटनाओं मैं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई दोनों ही मृतक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से काल के गाल में पहुंच गएl मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनाओ का मौका मआईना कर मृतको के शव विच्छेदन के लिए भेज दिए हैl
प्रथम घटना मैं मैनपुरी के कस्बा कुरावली क्षेत्र नहर पुल न्यू हाई वे पर एक बड़े वाहन ने अनुराग पुत्र कालीचरण उम्र 23 वर्ष निवासी नगला मांझ को जोरदार टक्कर कर दी जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची कुरावली पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्मार्टम के लिया भेज दिया।
द्वितीय घटना में रवि प्रकाश और महेंद्र कुमार पुत्रगण रमेश चंद निवासी कनेकपुर थाना बागवाला, एटा जो मैनपुरी रोड पर मूंगफली प्लांट से बीती रात्रि खाना खाने मोटरसाइकिल से जा रहे थे l तभी रास्ते में मैनपुरी तिराहा के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी सूचना पर पहुंचे पारिवारिक लोगों ने देखा कि रवि की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है तथा महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसमें मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त मौके पर पड़ी थीl परिजनों ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी तभी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआईना कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता रमेश चंद्र पुत्र श्री गंगाराम ने थाने पर दर्ज कराई जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने शव का पंचनामा करके विच्छेदन हेतु भेज दिया l