
*महासभा ने गरिमापूर्ण वातावरण में वरिष्ठजनों का किया सम्मान*
I
गाडरवारा नवगठित सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में क्षेत्र के स्वजातीय वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम महासभा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य श्री विश्वनाथ स्थापक (डब्बू भैया )के निवास पर ग्राम पिठहरा में स्वजातीय बंधुओं की गरिमापूर्ण उपस्थिति में आत्मीयभाव के साथ संपन्न हुआ
70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठजनों का तिलक लगाकर ,तुलसी की माला पहनकर, गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा कर श्री रामलाल प्राण प्रतिष्ठा मंदिर अयोध्या का चित्र भेंट किया गया । इस कार्यक्रम में वरिष्ठजनों की अच्छी खासी उपस्थिति देखी गई सभी लोगों ने स्नेह मिलन और सम्मान समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा की और वरिष्ठ जनों ने अपने स्नेह आशीष से सर्व ब्राह्मण महासभा को अभिसंचित कर आशीर्वाद प्रदान किया
वरिष्ठजनों के सम्मान समारोह के साथ ही महासभा की विस्तारित कार्यकारणी एवं युवा मंडल अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही, संगठन की रुपरेखा और आगामी कार्यक्रमों आदि पर भी वरिष्ठ अतिथिजनों के मार्गदर्शन में चर्चा की गईं
इसके पहले कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी के पूजन के साथ हुआ संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्तिवाचन का पाठ किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पंडित संजय शर्मा ने भवन निर्माण की उपादेयता पर बोलते हुए सभी के सहयोग की अपेक्षा के साथ-साथ अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने हेतु विचार रखें । पूर्व विधायक पंडित नरेश पाठक ने वरिष्ठ जनों के सम्मान के ऊपर बोलते हुए कहा कि वरिष्ठ जन समाज की एक महत्वपूर्ण धरोहर हैं इस धरोहर के मार्गदर्शन में हमें सभी कार्यक्रम करना है। नगर पालिका अध्यक्ष पंडित
शिवाकांत मिश्रा ने महासभा के विस्तार एवं मजबूती पर अपने विचार रखें।
पूर्व अध्यक्ष श्री डी के उपाध्याय ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी एवं वरिष्ठ जनों की ओर से बोलते हुए पंडित बृजबिहारी पचौरी ने वरिष्ठ जनों के सम्मान पर महासभा को साधुवाद दिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता पिठरास घाट वाले स्वामी श्री रामदयाल दास जी महाराज ने की । मंच पर वरिष्ठ संरक्षक डॉ प्रशांत स्थापक, संतोष शर्मा, राजकुमार अरेले , राजेंद्र तिवारी, जगदीश दुबे, नारायण दुबे, सुरेश तिवारी, अंजू शुक्ला आदि उपस्थित थी कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सदस्या श्रीमती रिचा स्थापक द्वारा किया गया